Gardening Tips: If plants have dried up due to cold wave then follow these tips and they will soon become green

Gardening Tips: शीतलहर से सूख गए हैं पौधे तो अपनाएं ये टिप्स, जल्दी हो जाएंगे हरे-भरे

नई दिल्ली। ठंड और शीतलहर के दौरान आपकी बगिया या बालकनी में लगाए हुए पौधे अक्सर मुरझाने लगते हैं। शीतलहर चलने के दौरान पौधों को पर्याप्त मात्रा में धूप न मिलने पर पौधों की पत्तियां मुरझा जाती हैं। यदि आपकी बगिया के पौधे भी इन दिनों सर्द हवाओं के कारण मुरझा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी है विंटर गार्डनिंग से जुड़ी जरूरी बातें जानना। नर्सरी टुडे में हम आपके लिए ऐसी ही कुछ बागवानी टिप्स लाएं हैं, जिन्हें अपनाने से आपके पौधे जल्द ही हरे-भरे हो जाएंगे।

जाड़े में पौधों की ऐसे करें देखभाल (How To Protect Plants From Cold Weather)

इस मौसम में न लगाएं नए पौधे

यदि आपकी बालकनी या बगिया में काफी जगह है और उसमें पर्याप्त मात्रा में धूप नहीं आ रही है तो ऐसे मौसम में नए पौधे लगाने की गलती न करें। आमतौर पर इस मौसम में लगाए पौधे जिंदा नहीं रह पाते और मर जाते हैं।

Read More:  दो दिवसीय अमरूद एक्सपो का शुभारंभ, फतेहाबाद के अमरूद उत्कृष्टता केंद्र में

 पौधों में बेवजह न डालें खाद
जाड़े के मौसम में मुरझाते पौधों को देखकर कई बार लोग नए-नए प्रयोग करने लगते हैं और उसमें खाद आदि डालने लगते हैं । ऐसे में आप पौधों में बेवजह खाद डालने से बचे और एक्सपर्ट या माली की मदद लें।

ठंड में न रखें पौधों को बाहर
शीतलहर चलने के दौरान पौधों को ठंड से बचाना जरूरी होता है। ऐसे में ज्यादा अच्छा होगा कि आप अपने गमलों को बाहर न रखकर घर के अंदर रखें। ऐसा करने से आपके पौधे सर्द हवाओं से बचे रहेंगे। आप चाहे तो अपनी बालकनी या बगिया में लगे पौधों को बचाने के लिए बालकनी या बगिया को प्लास्टिक से कवर भी कर सकते हैं।

 बार-बार पानी देने से बचें
सर्दी के मौसम में यदि आप अपने पौधों में बार-बार पानी डाल रहे हैं तो वे मर जाएंगे। जहां तक संभव हो ऐसा करने से बचें और पौधों में दो से चार दिन के अंतराल पर ही पानी डालें।

सूखी घास का करें प्रयोग
गमले के पौधों की मिट्टी की नमी बनाए रखने के लिए आप सूखी घास या लकड़ी के टुकड़ों को गमले की मिट्टी पर रखकर ढक दें।

Read More:  10 रुपये में खरीदें पौधा, सरकार तीन साल बाद देगी पौधे पर 70 रुपये और मालिकाना हक

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi
slot gacor scatter hitam scatter hitam pgslot bewin999