Aloe vera has many medicinal properties, hence its description is found in Ayurveda.

आज अपने घर में आसानी से लगा सकते हैं एलोवेरा

नई दिल्ली। एलोवेरा में कई औषधीय गुणों होते है, इसलिए इसका वर्णन आयुर्वेद में मिलता है। ये ना केवल स्वास्थ्य बल्कि सौंदर्य के लिए भी बेहद फायदेमंद है। एलोवेरा को घर में उगाना बेहद ही आसान है। अगर आप घर पर एलोवेरा उगाना चाहते हैं तो यह बेहतर टिप्स दी गई है। नर्सरी टुडे आज आपको बताने जा रहा है कि आप अपने घर के गार्डन में कैसे एलोवेरा का पौधा लगा सकते है।

एलोवेरा गर्म और शुष्क परिस्थितियों में ग्रोथ करता है। इसलिए ऐसा स्थान चुनें जहां पर्याप्त मात्रा में धूप आती ​​हो, और जिसमें अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी हो। यदि आप एक ठंडी जलवायु में रहते हैं, तो आप धूप वाली खिड़की के पास घर के अंदर एलोवेरा उगा सकते हैं।

एलोवेरा लगे गमले, या ग्रो बैग को ऐसे स्थान पर रखें, जहां पौधों को रोजाना कम से कम 6 से 8 घंटे की धूप प्राप्त हो सके। यदि आप इसे कम धूप में रखेंगे तो एलोवेरा कमजोर हो जाएगा।  याद रहे अगर पौधे की पत्तियां फ्लैट, और नीची दिखें तो धूप बढ़ाएं। अगर पत्तियां ब्राउन हो जाएं तो धूप कम कर दें। एलोवेरा के पौधों को गर्मी के मौसम में दोपहर की तेज धूप से बचाएं।

इन बातों का रखें खास ख्याल

अगर आप  एलोवेरा के पौधे को लगा रहे हैं तो गमले में थोड़ी मिट्टी डाल दें। आप पौधे को बीच में रखें। पौधे को मिट्टी से ढक दें व अच्छी तरह से पानी दे दें। अगर आप पत्ती से पौधा उगा रहे हैं, तो पत्ती के कटे हुए सिरे को थोड़ी देर के लिए सूखने दें। अब पत्ती को मिट्टी में गाड़ दें व अच्छी तरह से पानी दें. एलोवेरा को कम देखभाल की जरूरत होती है. इसे धूप मेंरखें।

 

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi
slot gacor scatter hitam scatter hitam pgslot bewin999